राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सट्टे की खाईवाली करते 8 गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 11,180 रुपये बरामद

झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने कोटा रोड पर सट्टे की खाईवाली करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 11 हजार 180 रुपये भी बरामद किए हैं. वहीं मौके से एक आरोपी फरार हो गया. इन आरोपियों के पास से पुलिस को सट्टे के उपकरण भी बरामद हुए हैं.

झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
सट्टे की खाईवाली करते हुए 8 लोग गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2020, 10:49 PM IST

झालावाड़.जिले की पुलिस ने शहर में जुआ सट्टा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में सट्टे की खाई वाली करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपियों से सट्टा राशि ₹11 हजार 180 रुपए और सट्टे के उपकरण भी बरामद किए हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि झालावाड़ शहर में जुआ सट्टा और अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों को चिन्हित करते हुए जुआ सट्टे को लेकर निगरानी रखी हुई थी.

ऐसे में मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस ने कोटा रोड पर देवनारायण ढाबे के पीछे दबिश देकर सट्टे की खाई वाली करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 11,180 रुपए नगद और सट्टे के उपकरण भी बरामद किए हैं.

पढ़ें-झालावाड़: टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने सट्टे की खाई वाली करते हुए अब्दुल सलाम, रामचंद्र बागरी, आसिफ खान, मंसाराम बंजारा, देवीलाल धाकड़, सीताराम मेघवाल, प्रहलाद भील और मांगीलाल बेरवा को गिरफ्तार किया है जबकि अतीक मौके से फरार हो गया है. वो दो अन्य प्रकरणों में भी वांछित है. ऐसे में उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details