झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस लगातार जानलेवा होता जा रहा है. रोज कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को भी हांगकांग से झालरापाटन में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने आई महिला सहित जिला एसआरजी अस्पताल में 8 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा जिले में 508 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं.
जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14708 हो गई है, इनमें से 10261 रिकवर भी हुए हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 4324 हो गई है, जबकि अब तक जिले में कोरोना से 123 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
पढ़ें-CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश
झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि मंगलवार को 1223 सैंपल लिए गए थे. जिनको जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. जहां पर देर रात्रि आई रिपोर्ट में 508 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 8 मरीजों की अस्पताल में मौत हुई है. इनमें हांगकांग से झालरापाटन शादी में शामिल होने आई 70 वर्षीय महिला, निवासी झालावाड़ निवासी 78 वर्षीय वृद्धा, सुनेल निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, पिडावा निवासी 45 वर्षीय महिला, झालावाड़ निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, घटोद निवासी 50 वर्षीय महिला, झालावाड़ निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति और रटलाई निवासी 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई.