झालावाड़. जिले में कोरोना का संक्रमण के केस में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना के चलते 8 लोगों की मौत हुई है. वहीं 257 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में कुल केस की बात करें तो अप्रैल महीने में 1957 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों से लिए गए 798 सैंपलों की जांच मेडिकल कॉलेज में की गई. जिनमें 257 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें मध्यप्रदेश, कोटा, झालावाड़ जिले के लोग शामिल है. वहीं जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 8 जनों की मौत भी हो गई है. एसआरजी अस्पताल के कोविड आईसीयू सहित अन्य वार्डों में भर्ती 8 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मरने वालों में मध्य प्रदेश के जीरापुर निवासी 32 वर्षीय युवक, नलखेड़ा निवासी 55 वर्षीय वृद्ध के अलावा जिले में असनावर निवासी 62 वर्षीय वृद्धा, पिड़ावा निवासी 52 वर्षीय वृद्ध, झालरापाटन निवासी 61 वर्षीय वृद्धा, खानपुर में 45 वर्षीय महिला, झालरापाटन में 33 वर्षीय महिला और झुमकी निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल है.