राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 ट्रकों से 735 किलो डोडा चूरा किया बरामद

झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने 2 ट्रकों के माध्यम से 735 किलो डोडा चूरा की तस्करी कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस इस बारे में तस्करों से पूछताछ कर रही है.

rajasthan news, trucks in jhalawar, झालावाड़ एसपी राममूर्ति जोशी, झालावाड़ में डोडा चुरा, डोडा चुरा किया बरामद, झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई
झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Mar 5, 2020, 8:10 PM IST

झालावाड़. जिले के पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने प्याज और पशु आहार की आड़ में मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी कर रहे 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों से दो ट्रकों में ले जाया जा रहा 735 किलो डोडा चूरा बरामद किया है.

झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के द्वारा संगठित अपराधों की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के तहत सूचना एकत्रित की जा रही थी, जिसके तहत टीम के द्वारा डग-भवानीमंडी में मादक पदार्थों के संबंधित ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही थी. ऐसे में टीम को सूचना मिली थी कि माल की आड़ में मादक पदार्थों को राजस्थान से पंजाब ले जाया जा रहा है.

पढ़ेंःसवाल गुड़, शक्कर और घी से मंडी शुल्क हटाने का था, मंत्री ने सदन में गिना डाले अन्य प्रदेशों के शुल्क

जिसके बाद पुलिस ने डग-पगारिया मार्ग पर प्याज से भरे हुए एक ट्रक को राउंडअप करते हुए तलाशी ली तो उसमें प्याज के कट्टों के नीचे 11 कट्टो में 435 किलो डोडा चुरा की तस्करी की जा रही थी. वहीं एक अन्य ट्रक जो डग-भवानीमंडी स्टेट हाईवे पर से जा रहा था उसमें पशु आहार की आड़ में 300 किलो के 15 कट्टों में मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ था. जिसको पुलिस ने बरामद किया.

पुलिस ने बताया कि चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके नाम वजीर सिंह, श्रवण सिंह, रतन सिंह, रूपा सिंह है. इनसे पूछताछ करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है कि यह राजस्थान में से किस जगह पर खरीदा गया था और पंजाब में किस जगह पर यह ले जाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details