मनोहरथाना (झालावाड़). 71वां गणतंत्र दिवस समारोह जिले में उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामखेड़ा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं विभागों की ओर से निकाली गई झांकियों ने स्टेडियम में लोगों का मन मोह लिया.
71वां गणतंत्र दिवस समारोह प्रिंसिपल रामलाल मीणा ने राष्ट्रध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये. सरपंच ने अपने भाषण में छात्र-छात्राओं और जिलेवासियों को गणतंत्र के औचित्य को समझाया. साथ ही स्टेडियम में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. सरपंच ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, साथ ही मार्चपास्ट कर परेड का निरीक्षण किया. वहीं शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी गई.
इस मौके पर सरपंच ने अपने संदेश में कहा कि आज हमारे देश को आजाद हुए 71 साल हो चुके हैं. हमें प्रगति की उस मंजिल तक पहुंचना है, जिसका सपना हमारे उन सेनानियों ने देखा था. हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना होगा. इस दौरान विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया.
ये पढे़ः JLF में CAA और NRC का विरोध करने पहुंचे JNU स्टूडेंट्स, पुलिस ने 5 को लिया हिरासत में
71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झालावाड़ जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरेड़ी, कामखेड़ा में थाना प्रभारी मदन लाल वर्मा, विकास सेवा समिति अध्यक्ष रामगोपाल मीणा ने गरीब छात्र-छात्राओं को स्कूली गणवेश ड्रेस वितरित की. इस मौके पर प्रिंसिपल कालूराम मीणा प्रिंसिपल रामलाल मीणा और निजी स्कूल संचालक रामस्वरूप दाधीच, सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.