झालावाड़. जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में बुधवार को 736 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा 7 मरीजों की मौत भी हो गई है. जिससे जिले में संक्रमतों की कुल संख्या 11,742 पर पहुंच गई है. इनमें से 6,537 रिकवर भी हुए हैं. ऐसे मे एक्टिव केस 5112 हो गई हैं. वहीं जिले में मृतकों की संख्या 93 पर पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि पहले चरण में सीएमएचओ ऑफिस से भेजे गए 19 में से 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई और कोविड ओपीडी से भेजे गए 245 में से 135 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं दूसरे चरण में सीएमएचओ ऑफिस से भेजे गए 1321 में से 517 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और कोविड ओपीडी से भेजे गए 194 में से 79 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए कुल 1779 सेंपलों में से 736 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. नए संक्रमित लोगों में झालावाड़ सहित कोटा और बारां जिले और मध्य प्रदेश के लोग भी शामिल है.