राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: झालरापाटन में फिर से कोरोना विस्फोट, 69 लोग कोरोना पॉजिटिव - hindi news

झालावाड़ के झालरापाटन शहर में बुधवार को 69 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 204 पहुंच गया है. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

jhalawar news, rajasthan news, hindi news
झालरापाटन में फिर से हुआ कोरोना विस्फोट

By

Published : May 28, 2020, 12:12 AM IST

झालावाड़. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ते जा रहा है. इस बीच जिले के झालरापाटन में बुधवार को फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट देखने को मिला. बता दें कि झालरापाटन शहर में बुधवार को 69 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 204 पर पहुंच गया है.

बता दें कि बीते 18 घंटों में ही झालावाड़ जिले में कोरोना के 133 नए केस सामने आए हैं. जिससे प्रशासन के होश उड़ गए हैं. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि बुधवार को लैब में प्रथम चरण में 262 सैंपल जांचे गए. जिनमें से 69 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. ये सभी लोग झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं और मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों के मोहल्ले व संपर्क में आए हुए लोग ही हैं.

पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

उन्होंने बताया कि ऐसे में एक ही स्थान से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन के होश उड़ गए हैं. आपको बता दें कि झालावाड़ में अब तक कुल 204 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिनमें से 47 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर लौट गए हैं, लेकिन झालरापाटन में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस आने से प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details