झालावाड़.जिले में एक बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इसके बाद महिला ने पिड़ावा थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पिडावा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिडावा थाना क्षेत्र में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला रास्ते से जा रही थी. इसी दौरान आरोपी दुर्गालाल ढोली ने महिला को खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने आरोपी के खिलाफ पिडावा थाने में रिपोर्ट पेश की जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ दुष्कर्म मामला दर्ज करते उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.