राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 24 घंटे में 63 पक्षियों की मौत, मचा हड़कंप - Birds died in Jhalawar

झालावाड़ में 44 कौओं, 18 कबूतर और एक बगुले सहित कुल 63 पक्षियों की बर्ड फ्लू (Bird flu) से मौत हुई है. इसके चलते प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहर, झालावाड़ में पक्षियों की मौत, झालावाड़ में कौओं की मौत, Bird flu havoc in Jhalawar,  Birds died in Jhalawar, Crows died in Jhalawar
झालावाड़ में 60 से अधिक पक्षियों की मौत

By

Published : Jan 9, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 12:58 PM IST

झालावाड़.बर्ड फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में 63 पक्षियों की मौत हुई है. इनमें 44 कौए हैं. इसके अलावा 18 कबूतर और एक बगुले की भी मौत हुई है, जिसके चलते जिले में अब बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की कुल संख्या 318 हो गई है.

झालावाड़ में 60 से अधिक पक्षियों की मौत

लगातार बढ़ते बर्ड फ्लू के चलते प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थलों का दौरा करते हुए स्थिति का जायजा लिया. ऐसे में झालावाड़ में राड़ी के बालाजी, जहां पर जिले में सबसे पहले कौओं की मौत हुई थी. वहां पर पशुपालन विभाग नगर परिषद के सहयोग से पेड़ों और मैदान में सेनेटाइज करवा रहा है.

यह भी पढ़ें:प्रवासी पक्षियों के जरिए चित्तौड़गढ़ पहुंचा बर्ड फ्लू, 46 कौऔं सहित 79 पक्षियों की मौत

कहां और कितने पक्षियों की हुई मौत

  • चौमहला कस्बे में एक बगुले सहित पांच कौओं की मौत हुई है. इनमें से एक कौआ गंगधार में भी मृत मिला है. वहीं बगुले की मौत स्टेशन चौराहे पर हुई है.
  • मनोहरथाना में पशुपालन विभाग को 12 से अधिक कौए मृत मिले हैं, जिनको पशु चिकित्सालय की टीम निस्तारित कर चुकी है.
  • भवानी मंडी में बर्ड फ्लू फैल रहा है. मंडी शहर के अलग-अलग स्थानों पर 23 कौए मृत मिले हैं, जिनको प्रोटोकॉल के तहत जलाया गया है.
Last Updated : Jan 9, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details