झालावाड़.पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए शनिवार को चौथे चरण में झालरापाटन पंचायत समिति में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. झालरापाटन में जिला परिषद के 3 एवं पंचायत समिति सदस्यों के 18 पदों के लिए हुए चुनाव में कुल 62.34 प्रतिशत मतदान रहा.
जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7:30 बजे से चौथे चरण के मतदान का दौर प्रारंभ हुआ. झालरापाटन में जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वैसे मतदाताओं की संख्या भी मतदान केंद्रों पर बढ़ती गई. झालरापाटन पंचायत समिति में प्रातः 10:00 बजे तक 14.58 प्रतिशत मतदान हुआ, जो दोपहर 12:00 बजे तक 32.41 प्रतिशत तक पहुंचा. जिसके बाद 3:00 बजे तक 52.50 प्रतिशत मतदान हुआ, जो सांय 5 बजे तक 61.19 प्रतिशत पर पहुंचा. ऐसे में अब झालरापाटन पंचायत समिति का कुल मतदान प्रतिशत सामने आ चुका है, जिसमें वहां पर 62.34 प्रतिशत मतदान देखने को मिला है.