राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कोरोना के 607 नए संक्रमित मिले, 4 की मौत - झालावाड़ कोरोना न्यूज

झालावाड़ में गुरुवार को 607 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा 4 मरीजों की मौत भी हो गई है. जिससे जिले में संक्रमतों की कुल संख्या 12682 पर पहुंच गई है. इनमें से 7795 रिकवर भी हुए हैं. ऐसे मे एक्टिव केस 4789 हो गए हैं.

death from corona in Jhalawar, Jhalawar corona news
कोरोना के 607 नए संक्रमित मिले

By

Published : May 7, 2021, 10:17 AM IST

झालावाड़. कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रोज 500 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को 607 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा 4 मरीजों की मौत भी हो गई है. जिससे जिले में संक्रमतों की कुल संख्या 12682 पर पहुंच गई है. इनमें से 7795 रिकवर भी हुए हैं. ऐसे मे एक्टिव केस 4789 हो गए हैं. वहीं जिले में मृतकों की संख्या 98 पर पहुंच गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि पहले चरण में सीएमएचओ ऑफिस से भेजे गए 853 में से 375 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई. वहीं दूसरे चरण में सीएमएचओ ऑफिस से भेजे गए 235 में से 166 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है तथा कॉविड ओपीडी से भेजे गए 173 में से 66 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए कुल 1261 सेंपलों में से 607 की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है. नए संक्रमित लोगों में झालावाड़ सहित कोटा व बारा जिले के तथा मध्य प्रदेश के लोग भी शामिल है.

पढ़ें-COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

वहीं कोविड वार्ड में भर्ती 4 लोगों ने इलाज के बाद दम तोड़ दिया. जिनमें पचपहाड़ निवासी महिला, झालावाड़ निवासी 85 वर्षीय वृद्ध, रामगंज मंडी निवासी 55 वर्षीय महिला, रायपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details