झालावाड़. पुलिस ने 600 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा तस्करी में फरार मुख्य अभियुक्त को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिले की सदर थाना पुलिस ने तस्करी के मामले में 3 महीने से फरार मुख्य अभियुक्त मुकेश पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि नवंबर 2020 में भवानी मंडी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में गेहूं के कट्टों के बीच डोडा चूरा की खियां राम जाट को तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था. जिसका अनुसंधान सदर थानाधिकारी बाबूलाल मीणा की ओर से किया जा रहा था. मामले की जांच में मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी मुकेश पाटीदार की ओर से अवैध डोडा चूरा ट्रक में भरकर भेजना पाया गया था. तब से ही मुकेश पाटीदार की तलाश की जा रही थी लेकिन वो फरार चल रहा था.
एसपी ने बताया कि अभियुक्त मध्यप्रदेश का होने से वजह से आसपास के क्षेत्र में फरारी काट रहा था. ऐसे में पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि वो अपने गांव में आ रहा है. ऐसे में सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, भवानीमंडी डिप्टी गोपीचंद मीणा व सदर थानाधिकारी बाबूलाल मीणा की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुधाखेड़ी माताजी मंदिर क्षेत्र में दबिश दी गई. जहां से उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें-निकाय चुनाव में किला ढ़हाने के बाद विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का तिलिस्म तोड़ने में जुटी कांग्रेस
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने अवैध डोडा चूरा को नागौर के एक तस्कर को सप्लाई किया है. ऐसे में आरोपी से आगे की पूछताछ करते हुए तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा.