झालावाड़. जिले में 6 साल की बालिका के दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. बुधवार रात हुई इस वारदात में आरोप किराएदार बनकर आए एक युवक पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस बालिका के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड के माध्यम से उसका पोस्टमार्टम करवा रही है.
दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार बालिका के पिता ने बताया कि गुरुवार शाम उसकी 6 साल की बालिका उसके साथ खाना शाम को अपने पुराने घर पर चली गई थी. उसको शाम को चाय पीने के लिए बुलाने गया तो बालिका गायब थी. बालिका के नहीं मिलने पर पिता ने अपने भाई को सूचित किया और दोनों भाइयों ने बालिका को ढूंढना शुरू किया.
पढ़ें:'अंधा'-विश्वास : निमोनिया होने पर 2 माह की मासूम को 6 जगह गर्म चिमटे से दागा, हुई मौत
बता दें कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी बालिका के पिता और चाचा के साथ रात को 10:30 बजे तक ढूंढता रहा. बालिका का शव देर रात आरोपी लालचंद बैरागी के कमरे से ही बोरी में बंद पड़ा हुआ मिला. वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी कुछ दिनों पूर्व ही बालिका के घर में किराए से रहने आया था, जो खान पर मशीन चलाने का कार्य करता है और मध्य प्रदेश का रहने वाला है.
आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि सदर थाने के नंदियाखेड़ी गांव में 4 मार्च को किराएदार के रूप में रहने आए लालचंद बैरागी ने 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करते हुए उसकी हत्या कर दी थी और उसके शव को अपने ही कमरे में एक बोरे में बंद करते हुए डाल दिया था, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने दुष्कर्म और हत्या की घटना को अंजाम देना कबूल किया है.