झालावाड़. जिले में कोरोना से मरने वालो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है. झालावाड़ में कोरोना के चलते 6 और लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 289 नए केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 16240 हो गई है.
झालावाड़ में 12 हजार 321 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं मृतकों की कुल 154 पर पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि रविवार को प्रथम चरण में सीएमएचओ कार्यालय से 660 सैंपल भेजे गए. जिसमें से 156 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और कोविड ओपीडी से 106 सैंपल में से 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
यह भी पढ़ें.COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार
दूसरे चरण में सीएमएचओ कार्यालय से भेजे गए 227 सैंपल में से 51 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और कोविड ओपीडी में से भेजे गए 152 सैंपलों में 47 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में कुल 1145 सैंपलों में से 289 सेंपल पॉजिटिव पाए गए है. इसके अलावा 6 लोगों ने इलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया. इनमें मंदसौर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, झालावाड़ निवासी 35 वर्षीय महिला, पचपहाड़ निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, झालावाड़ निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, पिड़ावा निवासी 26 वर्षीय महिला और 50 वर्षीय वृद्ध की कोरोना के चलते मौत हो गई.