राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में अंतिम दिन 555 अभ्यर्थियों ने भरे 593 नामांकन - Urban body elections rajasthan

झालावाड़ में नगरीय गरीय निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का शुक्रवार को अंतिम दिन था. ऐसे में जिले में भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए. इसके तहत अंतिम दिन 555 अभ्यर्थियों ने 593 नामांकन दाखिल किए.

Urban poor body elections jhalawar
झालावाड़ में अंतिम दिन 555 अभ्यर्थियों ने भरे 593 नामांकन

By

Published : Jan 15, 2021, 10:55 PM IST

झालावाड़. जिले में नगरीय निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 555 अभ्यर्थियों ने 593 नामांकन दाखिल किए. जिनमें नगर परिषद झालावाड़ में पार्षद के लिए 197 नामांकन प्राप्त हुए हैं.

झालावाड़ में अंतिम दिन 555 अभ्यर्थियों ने भरे 593 नामांकन

वहीं नगर पालिका भवानी मंडी में 121 नामांकन, नगर पालिका झालरापाटन 142 नामांकन, नगर पालिका पिडावा में 71 नामांकन और नगर पालिका अकलेरा में 62 नामांकन पत्र भरे गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी हरिमोहन मीणा ने बताया कि नगर परिषद झालावाड़ में अभी तक कुल 189 अभ्यर्थियों ने 203 नामांकन, नगर पालिका भवानी मंडी में 155 अभ्यर्थियों ने 165 नामांकन, नगरपालिका झालरापाटन में 136 अभ्यर्थियों ने 146 नामांकन, नगरपालिका पिडावा में 79 अभ्यर्थियों ने 89 नामांकन और नगरपालिका अकलेरा में 79 अभ्यर्थियों ने 79 नामांकन दाखिल किए हैं.

इस प्रकार जिले में कुल 638 अभ्यर्थियों ने 682 नामांकन दाखिल किए हैं. ऐसे में कल से नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. दरअसल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से अभी तक चुनाव चिन्ह का आवंटन नहीं किया गया था. ऐसे में आज अंतिम दिन दोनों पार्टियों ने चुनाव चिन्ह आवंटित किए. जिसके कारण शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसरों के कार्यालयों में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई.

पढ़ें:पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के आवासीय विद्यालयों में मॉक टेस्ट शुरू

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर भारी उत्साह है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में झालावाड़ को कुछ भी नहीं दिया है. जिसकी वजह से जनता में भारी आक्रोश है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी जिले के सभी निकायों में अपना बोर्ड बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details