मनोहरथाना (झालावाड़). जावर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 55 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित 2 मारुति कार और 85 हजार रुपए नगद जब्त किया है. साथ ही इस दौरान 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी बन्ना लाल चौधरी ने बताया कि बरुबेह गांव की तरफ से जा रहे थे, तभी रास्ते में रोड के नीचे दो गाड़ियां खड़ी दिखाई दी. संदेह होने पर उनको चेक किया, तो एक गाड़ी में अवैध डोडा चुरा मिला, जबकि दूसरी गाड़ी में दो युवक सवार थे, जिनके पास से 73 हजार रुपए मिले.
यह भी पढ़ें-Exclusive: पायलट के बहाने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने फिर कांग्रेस सरकार को घेरा
उन्होंने बताया कि डोडा चूरा का सौदा करने के लिए आरोपी मध्य प्रदेश से आए थे. पूछताछ में चालक अर्जुनपुरा निवासी परमानंद पुत्र गेदीलाल ने बताया कि वह डोडा चूरा फुलबड़ोद गांव निवासी मोहनलाल पुत्र कल्याण मीणा के यहां से लेकर आया है. इस पर परमानंद मीणा और दूसरी गाड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी कुलदीप पुत्र रामपाल और मध्यप्रदेश के मुरैना जिला रेटोरा निवासी कृष्णा मुरारी पुत्र भीमसेन किराड़ को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें-राज्यसभा का 'रण': बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत का कांग्रेस पर हमला, बोले- हॉर्स ट्रेडिंग से बनी है इनकी खुद की सरकार
वहीं तीनों के पास से 85 हजार नगद और दो गाड़ी के साथ डोडा चूरा जब्त किया गया है. इस दौरान पुलिस कार्रवाई टीम में कांस्टेबल हीराराम, केशव, महावीर,औमराज मौजूद रहे. वहीं इस मामले को लेकर एनडीपीसी एक्ट के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस तीनों तस्करों से पूछताछ कर अनुसंधान कर रही है.