झालावाड़.नगर परिषद में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में नगर परिषद में रिक्त पड़े 24 वार्डों में उपचुनाव के लिए 51 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. हालांकि नामांकन प्रक्रिया शनिवार को ही शुरू हो गयी थी. लेकिन मंगलवार को आखिरी दिन होने के कारण खासी भीड़ देखने को मिली.
झालावाड़ नगरपरिषद में 24 वार्डों के लिए 51 लोगों का नामांकन आवेदन दाख़िल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारी भी उम्मीदवारों के साथ आए और उपखंड अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया.
पढ़ें: जयपुर: छह पंचायत समितियों की निकाली गई पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी
झालावाड़ नगरपरिषद के 24 वार्डों में से 23 में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. वार्ड नम्बर 12 में त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा. यहाँ एक अन्य उम्मीदवार ने भी पर्चा भरा है. वहीं वार्ड नम्बर 13 और 18 में कांग्रेस के दो-दो प्रत्यशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
वहीं बात करें पिड़ावा नगरपालिका की तो यहां पर वार्ड नम्बर 11 में उपचुनाव हो रहा है. जिसके लिए 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.