झालावाड़. जिले के झालरापाटन में बस स्टैंड रोड स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में शनिवार को रुपये जमा करने गए एक किसान के थैले से उचक्कों ने 50 हजार रुपये पार कर दिए. किसान बैंक से जमा पर्ची लेकर पास स्थित एक दुकान में बैठकर पर्ची भर रहा था. उसी समय चोरों ने किसान के थैले से रुपये उड़ा दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 संदिग्धों की फोटो जारी की है.
झालरापाटन थाना अधिकारी ने बताया कि जिले के हरिपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय किसान कन्हैया लाल ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में रुपये जमा कराने आए थे. इस दौरान वह बैंक से जमा पर्ची लेकर पास स्थित एक कृषि यंत्र की दुकान में जाकर भर रहे थे. ऐसे में एक चोर किसान के पास आया और उसके थैले से रुपये निकालकर फरार हो गया. चोर की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कुछ देर बाद किसान को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. चोरी की वारदात से वहां अफरातफरी मच गई.