राजस्थान

rajasthan

झालावाड़: शुक्रवार को सामने आए 50 नए कोरोना मरीज, 1156 पर पहुंचा आंकड़ा

By

Published : Aug 22, 2020, 2:14 AM IST

झालावाड़ में शुक्रवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1156 पर पहुंच गई है. इनमें 919 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर भी लौट चुके हैं. लेकिन, लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

Covid-19 in Jhalawar, झालावाड़ न्यूज़
झालावाड़ में मिले नए कोरोना मरीज

झालावाड़.जिलेमें कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. झालावाड़ में शुक्रवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1 हजार 156 पर पहुंच गई है.

पढ़ें:उदयपुर में 65 नए संक्रमित मामले सामने, कुल संख्या पहुंची 2209

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि जिले में शुक्रवार को पहले चरण में 377 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इनमें 2 लोग झालावाड़ शहर, 9 लोग झालरापाटन शहर, 4 लोग मंडावर, 1 बकानी और 16 लोग असनावर के रहने वाले हैं. वहीं, एक व्यक्ति कोटा जिले का रहने वाला है.

डॉ. दीपक गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार को दूसरे चरण में 194 सैंपल की जांच की गई, जिनमें कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले मिले. इनमें एक व्यक्ति झालावाड़ शहर, एक व्यक्ति अकलेरा और 16 व्यक्ति मनोहर थाना के रहने वाले हैं. साथ ही एक व्यक्ति मध्य प्रदेश का रहने वाला है. इस तरह झालावाड़ जिले में शुक्रवार को कोरोना के कुल 50 नए मामले सामने आए हैं.

पढ़ें:संक्रमण पर नियंत्रण के लिए शनिवार, रविवार को शुरू करें लाॅकडाउन -देवनानी

बता दें कि झालावाड़ में अब तक 1156 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 919 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर भी लौट चुके हैं. लेकिन, लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 67,954

राजस्थान में शुक्रवार को 1335 कोरोना मरीज सामने आए और बीते 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67,954 हो गई है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना से 933 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 20,62,109 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,525 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details