झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. झालावाड़ में बुधवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 5 लोग पहले पॉजिटिव पाए गए मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन के परिवार के सदस्य हैं. इसके अलावा एक मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है.
जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि झालावाड़ लैब में प्रथम चरण में 311 सैंपल और दूसरे चरण में 511 सैंपल जांचे गए. जिसमें 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए 5 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये पहले ही पॉजिटिव आए लैब टेक्नीशियन के परिवार से हैं. जिनमें उसकी दो बेटियां, एक बेटा, पत्नी और मां शामिल हैं. रिपोर्ट आने के बाद पांचों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें.जोधपुर संभागीय आयुक्त और ACP कोरोना की चपेट में, कलेक्टर भी क्वॉरेंटाइन