झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. झालावाड़ में रविवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 571 पर पहुंच गई है.
सीएमएचओ डॉ साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 440 सैंपल जांचे गए. जिनमें से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से एक झालावाड़ शहर के संजय कॉलोनी का रहने वाला युवक है. युवक बुखार आने पर एसआरजी अस्पताल में इलाज करवाने गया था, जहां पर उसका सैंपल लेकर भर्ती किया गया था. शाम को उसकी रिपोर्ट आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला है. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग की टीम संजय कॉलोनी में सैंपलिंग करेगी.
यह भी पढ़ें.Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 561 नए केस, कुल आंकड़ा 43804...अबतक 703 की मौत