राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: एसआरजी अस्पताल में कोरोना की दस्तक, 5 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, कुल संख्या बढ़कर हुई 29

देश के कोने-कोने में सभी अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. ऐसे में झालावाड़ जिले के एक अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को भी इस वायरस ने अपने चपेट में ले लिया है. जहां कल 4 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं आज 5 और स्वास्थ्यकर्मी इसके चपेट में आ गए हैं.

By

Published : Apr 25, 2020, 12:12 AM IST

झलावाड़ की खबर, covid-19
झालावाड़ जिले का एसआरजी अस्पताल

झालावाड़.जिले के एसआरजी अस्पताल में कोरोना वायरस का जबरदस्त विस्फोट देखने को मिला है. जहां गुरुवार को अस्पताल में 4 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वहीं आज 5 और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

संक्रमित हुए स्वास्थ्यकर्मियों में 4 डॉक्टर हैं जबकि एक अस्पताल का कर्मचारी है. ऐसे में अब झालावाड़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 से बढ़कर 29 हो गई है.

अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि आज लैब में कुल 159 सैंपल जांचे गए हैं. जिनमें से 5 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है ये सभी स्वास्थ्यकर्मी है. इनमें 3 महिला डॉक्टर हैं जबकि 1 पुरुष डॉक्टर है तथा एक अस्पताल का कर्मचारी है.

पढ़ें:लॉकडाउनः झालावाड़ में दो वक्त की रोटी से लोग महरुम, मदद की आस

आपको बता दें कि झालावाड़ अस्पताल में लगातार दूसरे दिन स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. कल 4 स्वास्थ्य कर्मी जिनमें एक डॉक्टर एक नर्सिंग स्टाफ व 2 वार्ड बॉय संक्रमित पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details