झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5191पर पहुंच गई है. इनमें से 4780 लोग रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केस बढ़कर 367 हो गए हैं. नए संक्रमितों में डॉक्टर, रेजिडेंट और कैदी भी शामिल है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ के विभिन्न स्थानों से 634 सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भिजवाया गया था, जहां से उनकी रिपोर्ट आई है. इसमें 40 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसमें झालरापाटन में 10, झालावाड़ और भवानी मंडी में 9-9, पिडावा में 8 और बकानी और अकलेरा में 2-2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे जिले में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 367 पर पहुंच गई है.