राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में कोरोना के 40 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्यकर्मी और कैदी शामिल - झालावाड़ में कोरोना के मामले बढ़े

झालावाड़ में कोरोना के 40 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 367 पर पहुंच गई है. नए संक्रमितों में स्वास्थ्य कर्मी और कैदी भी शामिल हैं.

झालावाड़ में कोरोना के मामले बढ़े, Corona cases increase in Jhalawar
झालावाड़ में कोरोना के मामले बढ़े

By

Published : Apr 11, 2021, 11:21 AM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5191पर पहुंच गई है. इनमें से 4780 लोग रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केस बढ़कर 367 हो गए हैं. नए संक्रमितों में डॉक्टर, रेजिडेंट और कैदी भी शामिल है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ के विभिन्न स्थानों से 634 सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भिजवाया गया था, जहां से उनकी रिपोर्ट आई है. इसमें 40 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसमें झालरापाटन में 10, झालावाड़ और भवानी मंडी में 9-9, पिडावा में 8 और बकानी और अकलेरा में 2-2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे जिले में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 367 पर पहुंच गई है.

पढ़ें-भीलवाड़ा में तस्करों का आतंक, फायरिंग में पुलिस के दो जवानों की मौत

सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना का संक्रमण आम लोगों के साथ-साथ अब स्वास्थ्य कर्मियों में भी फैलने लगा है. जिसके कारण डॉक्टर और रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़े स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है, तो वहीं जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरतते हुए कोरोना के संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details