मनोहरथाना (झालावाड़). दागीपुरा थाना पुलिस ने नदी किनारे के क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बजरी खनन के कार्य में लगे 4 वाहनों को जब्त किया है. साथ ही 2 जेसीबी जब्त करने में भी सफलता हासिल की है.
पुलिस की बजरी माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. दागीपुरा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की एसपी डॉ. किरण सिद्धू के नेतृत्व में जिले भर में अवैध बजरी माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली थी कि दागीपुरा थाना क्षेत्र में बोरखडी नदी इलाके में नदी के किनारे पर बड़ी मात्रा में अवैध बजरी खनन होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दागीपुरा पुलिस थानों और मय पुलिस जाब्ते के साथ संयुक्त टीम बनाकर मौके पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने मौके से 4 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी को जब्त किया है. साथ ही अवैध बजरी खनन में ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी जप्त किया है.