राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी जब्त

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में बजरी के अवैध खनन की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को पुलिस ने बजरी खनन के कार्य में लगे 4 वाहनों को जब्त किया है.

झालावाड़ न्यूज  राजस्थान क्राइम न्यूज
झालावाड़ में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई

By

Published : Mar 8, 2021, 10:43 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). दागीपुरा थाना पुलिस ने नदी किनारे के क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बजरी खनन के कार्य में लगे 4 वाहनों को जब्त किया है. साथ ही 2 जेसीबी जब्त करने में भी सफलता हासिल की है.

पुलिस की बजरी माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. दागीपुरा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की एसपी डॉ. किरण सिद्धू के नेतृत्व में जिले भर में अवैध बजरी माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली थी कि दागीपुरा थाना क्षेत्र में बोरखडी नदी इलाके में नदी के किनारे पर बड़ी मात्रा में अवैध बजरी खनन होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दागीपुरा पुलिस थानों और मय पुलिस जाब्ते के साथ संयुक्त टीम बनाकर मौके पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने मौके से 4 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी को जब्त किया है. साथ ही अवैध बजरी खनन में ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी जप्त किया है.

यह भी पढ़ें.पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन पर अवकाश घोषित, आसाराम की अपील पर भी टली सुनवाई

दांगीपुरा पुलिस की अवैध बजरी माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले भर में अवैध बजरी खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, तो साथ ही अब पुलिस इन बजरी माफियाओं के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दांगी पुरा थाना क्षेत्र के बोरखंडी के समीप नदी पर मध्य प्रदेश के अवैध बजरी खनन माफियाओं द्वारा अवैध रेती निकाली जा रही थी. उसी दौरान सूचना प्राप्त होने के बाद थाना प्रभारी गुमान सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details