राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में 2 पक्षों में हुई तलवार बाजी की घटना में 4 घायल, क्रॉस केस दर्ज - झालावाड़ में मारपीट

झालावाड़ शहर के नला मोहल्ले में दो पक्षों में तलवारबाजी की घटना देखने को मिली है, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने बताया कि मामले में क्रॉस केस हुआ है.

fighting in Jhalawar, झालावाड़ न्यूज

By

Published : Nov 8, 2019, 7:37 PM IST

झालावाड़.शहर के नला मोहल्ला इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो पक्षों में तलवारबाजी की घटना देखने को मिली है. जिसमें दोनों पक्षों के कुल 4 लोग घायल हो गए हैं. जहां एक पक्ष के 2 लोग को गहरी चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के दो लोगों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया है.

दो पक्षों के बीच हुई तलवारबाजी में 4 घायल

घायल असलम का कहना है कि कुछ दिनों पहले पानी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसका समझौता भी कर लिया गया था. लेकिन दो दिन पहले उसके भाई पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया था, जिस पर उन्होंने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया था.

फिर शुक्रवार को घायल असलम मस्जिद से नमाज पढ़कर आ रहा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके ऊपर खंजर और तलवार से हमला कर दिया. जिससे उसके कमर के नीचे और जांघ पर घाव हो गया. असलम ने बताया कि जब वह चिल्लाया तो उसको बचाने के लिए उसके भाई आए तो उन दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया. जिससे वो भी घायल हो गए.

पढ़ें- नगर निगम ही करेंगे वार्ड पुनर्गठन का काम, 15 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

वहीं एसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नला मोहल्ला में दो पक्षों में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिसमें 2 लोग गम्भीर घायल हुए जिन्हें झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. चाकूबाजी के मामले में क्रॉस केस दर्ज हुआ है. ऐसे में घायलों का पर्चा बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details