झालावाड़. कोरोना वायरस ने जिले के एसआरजी अस्पताल में भी दस्तक दे दी है. एसआरजी अस्पताल में एक डॉक्टर समेत 4 स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ भी बढ़कर 24 पर पहुंच गया है.
पढ़ें : कोरोना : राजस्थान में सुरक्षित प्रसव के लिए गहलोत सरकार ने उठाए कई कदम
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, लैब में प्रथम चरण में 81 और दूसरे चरण में 57 सेम्पल जांच के लिए आए थे. जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इनमें से चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. ये चारों लोग जिले के एसआरजी अस्पताल में कार्यरत हैं. इनमें एक डॉक्टर, एक नर्सिंग स्टाफ और 2 वार्ड बॉय शामिल है.
पढ़ेंःकोरोना संकट के बीच प्रदेश में सियासी संग्राम जारी, अब गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री से पूछा यह सवाल
बता दें कि, झालावाड़ में अब कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 पर पहुंच गई है. झालावाड़ शहर और अस्पताल में कोरोना वायरस का ये पहला मामला सामने आया है. इससे पहले संक्रमित मिले सभी लोग पिडावा कस्बे के रहने वाले हैं.