राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में कहर बनकर गिरी आसमान से बिजली, 4 की मौत - आकाशीय बिजली

झालावाड़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर 4 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. तभी आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई.

झालावाड़ में कहर बनकर गिरी आसमान से बिजली, 4 की मौत

By

Published : Jul 21, 2019, 10:01 PM IST

झालावाड़.जिले में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर 4 लोगों की मौत हो गई. जिसमें उन्हेल क्षेत्र में पिता-पुत्र की मौत हुई तो वहीं सुनेल क्षेत्र में एक महिला व एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग खेत में काम करने के लिए गए हुए थे. तभी अचानक से तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और इन लोगों की मौत हो गई. इनके अलावा बिजली गिरने से कई जानवरों की भी मौत हुई है.

झालावाड़ में कहर बनकर गिरी आसमान से बिजली, 4 की मौत

सुनेल क्षेत्र के राजपुरा गांव के दुर्गालाल की मौत बकरी चराते समय हुई तो वहीं सुगन बाई खेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. परिजन सुनेल अस्पताल में भी लेकर आए लेकिन चिकित्सकों ने इनको मृत घोषित कर दिया. वहीं उन्हेल क्षेत्र में पिता गोविंद सिंह व उसके पुत्र पुर सिंह खेत मे काम कर रहे थे. तभी बिजली गिरी और उनकी मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details