राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में कोरोना के 397 नए मरीज आए सामने, 7 की मौत

झालावाड़ में लगातार दूसरे दिन 400 के करीब नए कोरोना मरीज मिले हैं. 397 नए पॉजीटिव केसों के साथ कोरोना के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है.

झालावाड़ में कोरोना से हुई मौत

By

Published : Apr 27, 2021, 12:25 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ने के साथ यह जानलेवा भी होता जा रहा है. जिले में फिर से 397 नए कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9,516 पर पहुंच गया है. वहीं 7 मरीजों ने इलाज के दौरान कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों से लिए गए 1149 सैंपलों की जांच मेडिकल कॉलेज में की गई. जिनमें 397 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें झालावाड़, मध्यप्रदेश, कोटा जिले के लोग शामिल है.

पढ़ें-चिकित्सा मंत्री का दावा- अप्रैल महीने में 81,964 रेमडेसिविर इंजेक्शन वितरित किए गए

वहीं जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 7 जनों की मौत भी हो गई है. एसआरजी अस्पताल के कोविड आईसीयू सहित अन्य वार्डों में भर्ती रामगंजमंडी निवासी 39 वर्षीय महिला, झालावाड़ निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, झालावाड़ निवासी 80 वर्षीय वृद्ध, झालरापाटन निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, अकलेरा निवासी 50 वर्षीय वृद्ध, रटलाई निवासी 57 वर्षीय सरकारी शिक्षक और पिडावा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है. वहीं रटलाई कस्बे में 10 दिन पूर्व भी एक शिक्षक की मौत हुई थी. ऐसे में एक बार फिर कोरोना के चलते एक शिक्षक ने दम तोड़ दिया है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details