राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: झालरापाटन बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, 35 नए पॉजिटिव केस आए सामने - jhalawar latest news

झालावाड़ के झालरापाटन में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को लिए गए 106 सैम्पलों में से 35 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 240 पर पहुंच गई.

राजस्थान की खबर, rajasthan news
झालावाड़ में 35 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

By

Published : May 28, 2020, 8:49 PM IST

झालावाड़. जिले का झालरापाटन शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. झालरापाटन में गुरुवार को 35 नए मामले सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 239 पर पहुंच गई है. वहीं, बीते 36 घंटों में झालरापाटन शहर में 165 नए केस सामने आए हैं. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

झालावाड़ में 35 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में गुरुवार को प्रथम चरण में 106 सैंपल जांचे गए. जिनमें से 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ये सभी लोग झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं.

पढ़ें-सतर्कता और सजगता के तालमेल से पिड़ावा में कोरोना चित...लोगों के खिले चेहरे

बता दें कि जिले में अब तक 239 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से अकेले 189 लोग तो झालरापाटन के ही रहने वाले हैं. हालांकि जिले में कुल 48 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं, लेकिन बीते 3 दिनों से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details