राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: महिलाओं से मारपीट प्रकरण में एक्शन में SP, 3 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर - महिलाओं से मारपीट प्रकरण में एक्शन में SP

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने असनावर कस्बे में गर्भवती सहित दो महिलाओं की मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.

3 policemen line hajir,  jhalawar crime news
महिलाओं से मारपीट प्रकरण में एक्शन में SP

By

Published : Mar 31, 2021, 12:34 PM IST

झालावाड़.जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने असनावर कस्बे में गर्भवती सहित दो महिलाओं की मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. झालावाड़ की असनावर पुलिस ने गर्भवती सहित 2 महिलाओं के साथ मारपीट की थी, जिस पर 3 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. एसपी ने कांस्टेबल रामकिशोर, अभय सिंह और सत्य प्रकाश चौधरी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि 25 मार्च को असनावर थाना पुलिस कस्बे में जुआरियों को पकड़ने गई थी. इस दौरान पुलिस को देखकर जुआरी तो भाग गए, लेकिन गली में टहल रही 2 महिलाओं पर पुलिस का गुस्सा फूट पड़ा.

पढ़ें:राजस्थान दिवस पर कैदियों को सौगात, जैसलमेर जिला कारागार से 10 कैदियों को किया रिहा

ऐसे में पुलिसकर्मियों ने एक गर्भवती सहित दो महिलाओं की पिटाई कर दी, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई थी. इसके बाद महिलाओं ने एसपी को अपनी बताई थी. वहीं, मामले को लेकर भारतीय जानता पार्टी, भील समाज और मजदूर वर्ग के लोगों ने रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. ऐसे में अब जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने 3 कांस्टेबलों को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया है. एसपी ने असनावर थाने के कांस्टेबल रामकिशोर, अभय सिंह और सत्य प्रकाश चौधरी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details