झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से गति पकड़ने लग गया है. जिले में शनिवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 390 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 77 सैंपल और दूसरे चरण में 240 सैंपल जांचे गए है. इनमें से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव आए लोगों में से एक झालावाड़ के झालरापाटन, 1 भवानी मंडी, 1 गुराडिया जोगा का रहने वाला हैं, जबकि एक व्यक्ति कोटा का रहने वाला है.
पढ़ेंःप्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789
भवानी मंडी में पॉजिटिव आने वाला व्यक्ति हेड कॉन्स्टेबल है, जो कि अपने रिश्तेदार का इलाज करवाने के लिए 9 जुलाई को जयपुर गया था. वहां से लौटने पर भवानी मंडी रेलवे स्टेशन पर उसका सैंपल लिया गया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.