झालावाड़.जिलेमें कोरोना के चलते मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शुक्रवार को फिर से 3 लोगों ने कोरोना के चलते ही दम तोड़ दिया है. वहीं 90 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5582 पर पहुंच गया है. इनमें से 5025 लोग रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केस 506 हो गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए थे. जहां पर 90 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है. इनमें 34 सबसे अधिक झालावाड़ शहर में 34, झालरापाटन में 30, अकलेरा और बकानी में 8-8, भवानी मंडी और पिड़ावा में 4-4 और खानपुर में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.