झालावाड़. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने पूरी दुनिया को झकझोर के रखा हुआ है. जैसे-जैसे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे सबकी सांसें फूलती जा रही हैं. चिंता की बात ये है कि कोरोना वायरस ने अब झालावाड़ में भी दस्तक दे दी है. जिले के पिड़ावा कस्बे में तीन व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये तीनों लोग एक ही परिवार के हैं, जिनमें पति-पत्नी और उनका भांजा कोरोना वायरस से संक्रमित है.
झालावाड़ में कोरोना से संक्रमित पाए गए तीनों लोग हाल ही में कोटा में कोरोना से मरे व्यक्ति के रिश्तेदार हैं. उसके अलावा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मां हफ्ते भर पहले ही मृतक के घर कोटा गयी थी. उसके बाद झालावाड़ आने पर उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस दौरान महिला का बिना कोरोना वायरस टेस्ट किये ही उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था. ऐसे में अब उसका परिवार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.