झालावाड़.जिले की खानपुर पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को एक युवक की हत्या के मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आ रहे जीजा और साले पर तीन युवकों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे. जिसमें बाद में फरियादी के साले की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि शुक्रवार को खानपुर के चिकली निवासी राधेश्याम मीणा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें उसने बताया कि वह उसके साले बबलू के साथ जमीनी विवाद को लेकर झगड़े की रिपोर्ट करवाने के लिए पनवाड़ थाने में जा रहे थे. इसी दौरान अचानक सड़क के मोड पर घात लगाकर बैठे हुए तीन बदमाश हंसराज अजय तथा पुरुषोत्तम ने उनकी बाइक को रोक लिया तथा लाठी व लोहे के पाइप से दोनों पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया. बाद में हमलावर वहां से भाग खड़े हुए. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके साले बबलू की एंबुलेंस में कोटा ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.