राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: डॉलर मशीन टूटने से कुएं में गिरे 3 मजदूर, रेस्क्यू अभियान जारी

झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र के टोल खेड़ा गांव में कुएं की खुदाई करते वक्त डॉलर मशीन टूट जाने से तीन मजदूर कुएं में जा गिरे. पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर जीवित हैं.

accident in a well, laborers fell in a well
डॉलर मशीन टूटने से कुएं में गिरे 3 मजदूर

By

Published : Jun 1, 2020, 4:21 PM IST

झालावाड़.जिले के सदर थाना क्षेत्र में कुआं खोदने के दौरान डॉलर मशीन टूट जाने से 3 मजदूर कुएं के अंदर जा गिरे. ऐसे में सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया. कुएं के अंदर फंसे हुए मजदूरों को निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.

डॉलर मशीन टूटने से कुएं में गिरे 3 मजदूर

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के टोल खेड़ा गांव में कुआं खोदने का काम किया जा रहा था. तभी कुआं खोदने के लिए इस्तेमाल में ली जाने वाली डॉलर मशीन टूट गई. जिससे काम कर रहे मजदूर कुएं के अंदर पानी में जा गिरे. कुएं में गिरने की सूचना के बाद भारी संख्या में कुएं के आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

पढ़ें-अजमेर में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष, 3 घायल

जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस टोल खेड़ा गांव में मौके पर पहुंची है. पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर फिलहाल जीवित हैं. उनको कुएं से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details