झालावाड़. कोरोना वायरस का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है. जिले में कोरोना के चलते एक दिन में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिनमें झालावाड़ का डिप्टी सीएमएचओ भी शामिल है. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5366 पहुंच गई है. इनमें 4746 मरीज रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 373 पर पहुंच गई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ में विभिन्न जगहों से सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए थे. जहां पर 50 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इनमें 20 झालावाड़ में, 10 झालरापाटन में, 8 भवानी मंडी में, 6 अकलेरा में, 5 पिड़ावा में व खानपुर में एक मरीज मिला है.
यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Election : बेकाबू होते कोरोना के बीच गाइडलाइन की पालन करवाना आयोग के लिए बना चुनौती