राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में झमाझम बारिश...कलेक्टर ने जारी किया 3 दिन का अलर्ट - झालावाड़ मेंं अलर्ट

झालावाड़ में बुधवार शाम करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई, जिसके बाद शहर के सड़कों पर पानी भर गया. वहीं जिले में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको देखते हुए कलेक्टर ने 3 दिन के लिए हाई अलर्ट जारी किया है.

heavy rains in Jhalawar , झालावाड़ में झमाझम बारिश

By

Published : Sep 26, 2019, 2:11 AM IST

झालावाड़.शहर में बुधवार शाम को बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है,जिसमें करीब 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. जिसके वजह से शहर के सड़कों पर पानी भर गया. साथ ही नाले भी पूरी तरह उफान पर आ गए.

झालावाड़ में झमाझम बारिश

बता दें कि जिले में बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश शहर में देखने को मिली जहां 10 एमएम बारिश हुई. वहीं असनावर में 8 और झालरापाटन में 5 एमएम बारिश हुई. जिले के अन्य क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली.

पढ़ेंःजोधपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

वहीं बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आगामी 3 दिनों के लिए जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में आगामी 3 दिनों में भी जिले में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसके लिए जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया है. साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करने के लिए कहा है. वहीं एसडीआरएफ की टीम और सिविल डिफेंस की टीम भी सतर्क रहने के लिए कहा है.

कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी और सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर ही मौजूद रहने के लिए कहा है. बता दें कि जिले में हफ्ते भर से बारिश का दौर थम गया था. वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही थी. लेकिन, बुधवार को फिर से मौसम ने करवट बदलते हुए बारिश की झड़ी लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details