झालावाड़. जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद गांव में मातम पसर गया है. वहीं, पुलिस ने शवों को भवानी मंडी सीएचसी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करते हुए शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
पुलिस ने बताया कि भवानी मंडी थाना क्षेत्र के गुलियाखेड़ी गांव में शुक्रवार को तलाब में नहाने गए 2 सगे भाई सहित 3 बच्चों की पानी में डूबने की सूचना मिली. जिनको भवानी मंडी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने बताया कि गुलियाखेड़ी निवासी हेमराज नायक के पुत्र सूरज (13) और राजू नायक के दो पुत्र समर (12) एवं विराट (10) गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर तलाब में नहाने गए थे. उस समय उनके परिजन खेत में सोयाबीन काट रहे थे.