राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः तालाब में नहाने गए 2 सगे भाई सहित 3 बच्चों की डूबने से मौत - 3 children died in Jhalawar

झालावाड़ के गुलियाखेड़ी गांव में तालाब में नहा रहे 2 सगे भाइयों समेत 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जिनके शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

3 children died due to drowning in a pond in Jhalawar, Jhalawar News
तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की मौत

By

Published : Sep 18, 2020, 7:20 PM IST

झालावाड़. जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद गांव में मातम पसर गया है. वहीं, पुलिस ने शवों को भवानी मंडी सीएचसी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करते हुए शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की मौत

पुलिस ने बताया कि भवानी मंडी थाना क्षेत्र के गुलियाखेड़ी गांव में शुक्रवार को तलाब में नहाने गए 2 सगे भाई सहित 3 बच्चों की पानी में डूबने की सूचना मिली. जिनको भवानी मंडी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने बताया कि गुलियाखेड़ी निवासी हेमराज नायक के पुत्र सूरज (13) और राजू नायक के दो पुत्र समर (12) एवं विराट (10) गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर तलाब में नहाने गए थे. उस समय उनके परिजन खेत में सोयाबीन काट रहे थे.

पढ़ें-राजसमंदः तीन मासूमों की तालाब में डूबने से मौत

इसी दौरान अचानक तीनों बालकों के डूबने की सूचना मिली, जिससे हड़कंप मच गया. ऐसे में परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद भवानी मंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऐसे में मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर उनका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details