झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे जिले में तेज गति से नए संक्रमित केस मिल रहे हैं. ऐसे में झालावाड़ में 23 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2501 पर पहुंच गई है.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले 130 सैंपल का जांच किया गया था. जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. उसमें 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. झालावाड़ शहर, खानपुर, भवानीमंडी, झालरापाटन, अकलेरा और बकानी में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में जिले में जीरो मोबिलिटी और कर्फ्यू ग्रस्त एरिया लगातार बढ़ता जा रहा है.