राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कोरोना से 5 की मौत, जेल के कैदी सहित 228 नए पॉजिटिव मिले

झालावाड़ा जिले में बीते 24 घंटों में 228 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. जिले में वर्तमान में कोरोना के 4014 एक्टिव मरीज हैं.

corona in Jhalawar, Jhalawar corona news
जेल के कैदी सहित 228 नए पॉजिटिव मिले

By

Published : May 19, 2021, 9:44 AM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के चलते 5 और लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 228 नए केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 16563 हो गई है. इनमें से 12380 लोग रिकवर भी हुऐ हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 4014 रह गई है. वहीं मृतकों की कुल 169 पर पहुंच गई है.

झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि रविवार को प्रथम चरण में सीएमएचओ कार्यालय से 645 सैंपल भेजे गए. जिसमें से 146 की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई और कोविड ओपीडी से 315 सैंपल में से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में कुल 960 सैंपलों में से 228 सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें झालावाड़, कोटा व मध्यप्रदेश के मरीज शामिल हैं.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत, 8398 नए मामले, 146 मरीजों की मौत

इसके अलावा 5 लोगों ने इलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया. इनमें झालावाड़ निवासी 56 वर्षीय वृद्धा, खानपुर निवासी 55 वर्षीय वृद्ध, झालरापाटन निवासी 61 वर्षीय वृद्ध, अकलेरा निवासी 50 वर्षीय वृद्धा और रामगंजमंडी निवासी 60 वर्षीय वृद्धा ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details