राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

20-20 खटा-खट...जनता का मत-फटा-फट...नेता जी सटा-सट...झालावाड़ से - 20 questions

लोकसभा चुनाव को लेकर झालावाड़ की जनता की क्या है राय?...इन 20 सवालों के जवाब सुनिए उन्हीं की जुबानी.

20 सवाल खटा-खट

By

Published : Mar 27, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 9:53 AM IST

झालावाड़. केन्द्र की मोदी सरकार को लगभग 5 साल पूरे होने को हैं. बावजूद इसके पीएम नरेंद्र मोदी का जादू आम लोगों के सिर से नहीं उतरा है.वहीं, अधिकतर लोग लोकसभा चुनाव में मोदी के गुणगान गाए जा रहे हैं. पेश है ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट..

हमने लोगों के जानना चाहा कि क्या इस बार भी 2014 की तरह मोदी फैक्टर चुनाव में चलेगा, क्या प्रियंका गांधी का असर पडे़गा इन चुनावों में और उम्मीदवार की जाति या क्षेत्र का विकास आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है. इन सवालों में यह भी शामिल था कि क्या सवर्ण आरक्षण से मोदी सरकार को फायदा मिलेगा या फिर नहीं, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक से क्या भाजपा को फायदा होगा या फिर राम-मंदिर अध्यादेश.....भाजपा बेवकूफ बना रही है. इन सवालों पर ज्यादा तर लोग बीजेपी के पक्ष में दिखे कुछ जवाब देने से बचते नजर आए लेकिन इस बीच ऐसे लोगों की भी कमी नहीं रही जो मोदी सरकार से नाराज देखे.

20 सवाल खटा-खट

सवाल हमने बेरोजगारी, मुद्रा योजना, नोटबंदी, GST, जनधन योजना, उज्जवला योजना सहित राफेल और और प्रदेश सरकार की कर्जमाफी और 3500 बेरोजगारी भत्ता पर भी पूछें और लोगों ने बेबाकी से जवाब दिए. जिले में कार्यरत हमारे संवाददाता ने लोकसभा चुनाव और पीएम मोदी के पिछले 5 साल के कार्यकाल व कांग्रेस की कार्यशैली को लेकर दौसा के आम मतदाता तथा आम नागरिक से चर्चा की.

झालावाड़ की आवाम किसके सिर पर जीत का सेहरा बाधना चाहती है. मोदी सरकार पर फिर से मेहबार होगी या फिर राहुल गांधी की किसान कर्जमाफी और प्रति व्यकि आय जैसे योजनाए लोगों को लुभा सकेंगी. आप भी सुनिए ETV भारत के 20 सवाल खटा-खट...जनता का मत-फटा-फट

Last Updated : Mar 27, 2019, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details