झालावाड़. केन्द्र की मोदी सरकार को लगभग 5 साल पूरे होने को हैं. बावजूद इसके पीएम नरेंद्र मोदी का जादू आम लोगों के सिर से नहीं उतरा है.वहीं, अधिकतर लोग लोकसभा चुनाव में मोदी के गुणगान गाए जा रहे हैं. पेश है ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट..
हमने लोगों के जानना चाहा कि क्या इस बार भी 2014 की तरह मोदी फैक्टर चुनाव में चलेगा, क्या प्रियंका गांधी का असर पडे़गा इन चुनावों में और उम्मीदवार की जाति या क्षेत्र का विकास आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है. इन सवालों में यह भी शामिल था कि क्या सवर्ण आरक्षण से मोदी सरकार को फायदा मिलेगा या फिर नहीं, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक से क्या भाजपा को फायदा होगा या फिर राम-मंदिर अध्यादेश.....भाजपा बेवकूफ बना रही है. इन सवालों पर ज्यादा तर लोग बीजेपी के पक्ष में दिखे कुछ जवाब देने से बचते नजर आए लेकिन इस बीच ऐसे लोगों की भी कमी नहीं रही जो मोदी सरकार से नाराज देखे.