राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में फूटा कोरोना बम, एक साथ 20 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

झालावाड़ में सोमवार कोरोना का विस्फोट हुआ. जहां जिले में एक साथ 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें जिला परिषद और 2 बैंकों के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 788 पर पहुंच गई है.

Jhalawar News, etv bharat hindi news
झालावाड़ में फूटा कोरोना बम

By

Published : Aug 10, 2020, 8:45 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें जिला परिषद और 2 बैंकों के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 788 पर पहुंच गई है.

झालावाड़ जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि जिले में कोरोना के 20 नए केस मिले हैं. इसमें पूर्व में पॉजिटिव आए जिला परिषद के कर्मचारी की मां और बेटा है. इसके अलावा जिला परिषद के 2 और कर्मचारी भी पॉजिटिव आए हैं. वहीं 2 निजी बैंक के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का संचालक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

पढ़ेंःकोरोना के चलते अलवर के 1.30 लाख छात्रों के भविष्य पर लटक रही तलवार

वहीं मेडिकल कॉलेज की लैब की 1 महिला कार्मिक और धरोनिया में 3 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा जयपुर से आई एक बालिका के संपर्क में आने से उसी परिवार के 2 अन्य बालक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं झालावाड़ शहर में 3, पिड़ावा में 1 और अकलेरा में भी 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 788 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 544 लोग ठीक भी हो चुके हैं. लेकिन जिले में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details