राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ठेकेदार को नहीं दी निर्माण कार्य की राशि, कोर्ट के आदेश पर 2 कक्षों को किया गया सीज - ठेकेदार को नहीं दी निर्माण कार्य की राशि

झालावाड़ में कोर्ट के आदेश पर जल संसाधन विभाग के छापी खंड कार्यालय के दो कक्षों को सीज किया गया है.

2 rooms of water resource department seized after court order
ठेकेदार को नहीं दी निर्माण कार्य की राशि, कोर्ट के आदेश पर 2 कक्षों को किया गया सीज

By

Published : May 1, 2023, 4:26 PM IST

झालावाड़. जिले के जल संसाधन विभाग के छापी खंड कार्यालय के दो कक्षों को न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को सीज करने की कारवाई की गई. न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई विभाग के विरुद्ध एक ठेकेदार को निर्माण कार्य की राशि ना चुकाए जाने के चलते हो रही है.

मामले की जानकारी देते हुए निर्माण ठेकेदार परमानंद वर्मा ने बताया कि जल संसाधन विभाग के छापी खंड कार्यालय के द्वारा 1996 में नहर पर पुलिया निर्माण का एक टेंडर जारी किया था. बाद में निर्माण पूरा होने के बाद विभाग द्वारा निर्माण में खर्च हुई राशि का भुगतान नहीं किया गया. इसको लेकर उन्होंने सेशन न्यायालय झालावाड़ में एक दावा पेश किया था. जिस पर सुनवाई कर न्यायालय ने 2016 में विभाग को पुलिया निर्माण की एवज में 522000रुपएकी राशि मय ब्याज सहित देने का आदेश जारी किया.

पढ़ेंःन्यायालय के आदेश के बावजूद मृतक आश्रित को नहीं दी नौकरी, PWD का कार्यालय 1.10 करोड़ में नीलाम

राशि न चुकाने पर न्यायालय ने विभाग के दो कक्षों को सीज कर सामानों की कुर्की करने के आदेश जारी किए थे. इसी को लेकर सोमवार को जल संसाधन विभाग के कार्यालय के दो कक्षों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता हंसराज मीणा ने बताया कि पूरे मामले को लेकर विभाग के ने हाईकोर्ट में अपील की है. वहां से जो निर्णय होगा उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल झालावाड़ सेशन न्यायालय के आदेश दो कक्षों को सीज करने व सामानों को कुर्क करने के आदेश मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details