झालावाड़.कोरोना वायरस का संक्रमण झालावाड़ के नए क्षेत्रों में पैर पसारता जा रहा है. जिले के सारोला क्षेत्र में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है. सारोला से दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 367 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में पहले चरण में 373 और दूसरे चरण में 196 सैंपल जांचे गए. जिनमें से दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये दोनों लोग सारोला क्षेत्र के रहने वाले हैं. बता दें कि जिले में अब तक कुल 367 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.