राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में सामने आए 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 17

झालावाड़ में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में जिले में कुल 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. यह सभी लोग पिड़ावा कस्बे के रहने वाले हैं.

2 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 2 new corona positive
2 नए कोरोना पॉजिटिव केस

By

Published : Apr 14, 2020, 9:09 PM IST

झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां सोमवार को एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. वहीं मंगलवार को दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह दोनों व्यक्ति भी झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे के रहने वाले हैं.

ऐसे में अब झालावाड़ में कुल 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि झालावाड़ में मंगलवार को कुल 134 सैंपल लिए गए थे. इनमें पिड़ावा से 113, झालावाड़ शहर से 13, बकानी से 3, अकलेरा से 2, झालरापाटन से 1, असनावर से 1 और रामपुरिया से 1 सैंपल लिया गया था. जिनमें से 94 की रिपोर्ट सामने आ चुकी है.

पढ़ें:कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा

उनमें 2 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में अब झालावाड़ में को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17 तक पहुंच गया है. यह सभी लोग झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details