झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां सोमवार को एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. वहीं मंगलवार को दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह दोनों व्यक्ति भी झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे के रहने वाले हैं.
ऐसे में अब झालावाड़ में कुल 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि झालावाड़ में मंगलवार को कुल 134 सैंपल लिए गए थे. इनमें पिड़ावा से 113, झालावाड़ शहर से 13, बकानी से 3, अकलेरा से 2, झालरापाटन से 1, असनावर से 1 और रामपुरिया से 1 सैंपल लिया गया था. जिनमें से 94 की रिपोर्ट सामने आ चुकी है.