राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कानपुर से लौटे दो लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 384 - covid 19 cases in rajasthan

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, झालावाड़ में मंगलवार को भी 2 नए कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आए है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 384 हो गई है.

rajasthan news, झालावाड़ न्यूज
झालावाड़ में सामने आए 2 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 14, 2020, 9:56 AM IST

झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं. दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश के कानपुर की बताई जा रही है. इनमें से एक व्यक्ति झालरापाटन के गोपाल घाट का रहने वाला है जबकि भवानी मंडी की रेलवे कॉलोनी की रहने वाली महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली है.

झालावाड़ में अब फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. यहां सोमवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं, मंगलवार को एक बार फिर से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. बता दें कि जिले में कोरोना वायरस के 2 नए केस सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 384 पर हो गई है.

जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि लैब में प्रथम चरण में 394 सैंपल और दूसरे चरण में 535 सैंपल जांचे गए. इनमें 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. इनमें से एक व्यक्ति झालरापाटन के गोपाल घाट का रहने वाला है और हलवाई का काम करता है. वो जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी और जुकाम की दवाई लेने आया था. इस दौरान उसका सैंपल लिया गया जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव निकला. उसकी ट्रेवल हिस्ट्री झालावाड़ के खानपुर और उत्तर प्रदेश के कानपुर की बताई जा रही है.

पढ़ें-झालावाड़: सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों ने की शिव की अराधना

वहीं, भवानी मंडी के रेलवे कॉलोनी में रहने वाली एक महिला जो कि अपनी बेटी को लेने कानपुर गई थी वो भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. बता दें कि जिले में अब तक 384 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 378 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं.

सोमवार को भी मिले थे 2 कोरोना के मामले

झालावाड़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए थे. ये दोनों लोग झालावाड़ शहर के मंगलपुरा के रहने वाले हैं. वहीं, अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 382 से 384 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details