झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं. दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश के कानपुर की बताई जा रही है. इनमें से एक व्यक्ति झालरापाटन के गोपाल घाट का रहने वाला है जबकि भवानी मंडी की रेलवे कॉलोनी की रहने वाली महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली है.
झालावाड़ में अब फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. यहां सोमवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं, मंगलवार को एक बार फिर से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. बता दें कि जिले में कोरोना वायरस के 2 नए केस सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 384 पर हो गई है.
जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि लैब में प्रथम चरण में 394 सैंपल और दूसरे चरण में 535 सैंपल जांचे गए. इनमें 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. इनमें से एक व्यक्ति झालरापाटन के गोपाल घाट का रहने वाला है और हलवाई का काम करता है. वो जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी और जुकाम की दवाई लेने आया था. इस दौरान उसका सैंपल लिया गया जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव निकला. उसकी ट्रेवल हिस्ट्री झालावाड़ के खानपुर और उत्तर प्रदेश के कानपुर की बताई जा रही है.