झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण धीमी रफ्तार के साथ बढ़ता जा रहा है. जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे में अब संक्रमितों की कुल संख्या 353 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में पहले चरण में 271 सैंपल जांचे गए. दूसरे चरण में 154 सैंपल जांचे गए. इनमें 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये दोनों लोग झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं.
पढ़ें:स्पेशल: पश्चिमी सीमा पर हालात सामान्य, ग्रामीणों ने कहा- प्रशासन की तरफ से कोई अलर्ट नहीं
जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 353 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 337 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं. लेकिन, जिले में कोरोना के नए मामले थमने का नाम नहीं रहे हैं. जिससे प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.
जिले में अब नए क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़े स्तर पर सैंपलिंग का कार्य भी किया जा रहा है. जिससे कि संक्रमण को काबू किया सके.
बात करें राजस्थान की करें तो प्रदेश में गुरुवार तक 10742 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 10484 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 330 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2785 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं.