झालावाड़. रटलाई थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया. 2 बाइकों के बीच हुई यह भिड़ंत में इतनी जबरदस्त थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ऐसे में मृतकों के शवों को सीएचसी में रखवाया है. वहीं, घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करके झालावाड़ अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
रटलाई थानाधिकारी राजू उदयवाल ने बताया कि अध्यापक मोहनलाल लोधा अपनी बहन संतोष बाई लोधा को उसके सुसराल नयागांव छोड़ने जा रहा था, वहीं मध्य प्रदेश के चिबड़कला गांव निवासी बजरंग शर्मा, बापूलाल भील एवं गोपाल लाल जूनाखेडा की तरफ से बाइक पर आ रहे थे. इसी दौरान जूनाखेडा मार्ग पर देवली के मोड़ पर दो बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके कारण दोनों बाइक पर सवार पांचों लोग दूर जा गिरे. जिसमें सगे भाई बहन मोहनलाल लोधा और संतोष बाई की मौके पर ही मौत हो गई.