राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में कोरोना से दो महिलाओं की मौत, सामने आए 134 नए मरीज - कोरोना से मौत

झालावाड़ में 2 बुजुर्ग महिलाओं की कोरोना के चलते मौत हो गई है. साथ ही जिले में 134 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है.

jhalawar news
झालावाड़ में मिले नए कोरोना मरीज

By

Published : Sep 1, 2020, 12:24 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां पिछले 4 दिनों से कोरोना के 100 से अधिक केस सामने आ रहे हैं. सोमवार को जांचे गए सैंपल की रिपोर्ट में भी 134 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें:अलवर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा, 157 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में 297 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 102 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, दूसरे चरण में 109 सैंपल जांचे गए, जिनमें 32 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए कोरोना संक्रमित मरीज झालावाड़ शहर, झालरापाटन शहर, पिड़ावा, खानपुर, दहीखेड़ा, पनवाड़, रटलाई, बकानी के रहने वाले हैं. वहीं, रटलाई निवासी स्कूल की प्रिंसिपल की कोरोना के कारण झालावाड़ अस्पताल में मौत हो गई है. साथ ही समराई निवासी एक बुजर्ग महिला ने भी कोरोना के चलते दम तोड़ दिया.

पढ़ें:चूरू में कोरोना से दो की मौत, युवक और बुजुर्ग ने तोड़ा दम

बता दें कि झालावाड़ जिले में अब तक कुल 2164 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 1138 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमणने प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है.

राजस्थान में मंगलवार सुबह सामने आए 670 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में मंगलवार सुबह 670 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी हो गई है. इसके बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 82,363 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 1,062 हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 23,14,603 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,372 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details