झालावाड़. अपर जिला एवं सेशन न्यायालय अकलेरा ने अफीम गबन करने के 10 साल पुराने मामले में 2 अभियुक्तों को 10-10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. वहीं, एक अन्य धारा में भी दोनों को 3-3 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है.
अपर जिला एवं सेशन न्यायालय अकलेरा के लोक अभियोजक ने बताया कि 2010-11 की फसल के दौरान चाचोरनी निवासी मदनलाल और काजलिया निवासी देवीलाल मीणा को अफीम खेती के लिए लाइसेंस व पट्टा जारी किया गया था. दोनों को अफीम की खेती करके शुद्ध अफीम विभाग को सौंपनी थी, लेकिन उन्होंने उत्पादित अफीम को खुर्द बुर्द कर अफीम में अन्य बाहरी पदार्थ मिलाया और अफीम विभाग को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद विभाग ने अफीम का रासायनिक परीक्षण करवाया, जिसमें अफीम में गबन की पुष्टि हुई.